About Us
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि परमात्मा ने हमें यह स्वस्थ जीवन प्रदान किया था परंतु जाने अनजाने किन्ही गलतियों के कारण जीवन की प्रारंभिक अवस्था में हम धन उपार्जन के लिए अपने स्वास्थ्य का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते और जिसके कारण हमें छोटी मोटी बीमारियां होती रहती हैं और हम उसका कारण न जानकर केवल दवाइयों से उसे अस्थाई रूप से ठीक कर लेते हैं और वह बीमारियां धीरे धीरे हमारे अंदर स्थाई रूप से प्रवेश कर जाती हैं I इसके कुछ वर्षो के पश्चात हमें इन बीमारियों के नए-नए रूप देखने को मिलते हैं जैसे किडनी , लीवर की समस्या , हार्आट की समस्दिया आदि ,परन्तु यह कोई बीमारी नहीं बल्कि भविष्य में होने वाली बीमारियों के संकेत होते है लेकिन इन संकेतो को भी कारण जाने बिना हम दवाइयों के द्वारा दबा देते हैं और यह बीमारियां बाद में आयुर्वेद की भाषा में संचित अवस्था से प्रकोपित अवस्था में पहुँच जाती है अब फिर हमे आजीवन डॉक्टर द्वारा दी गई गोलियों पर निर्भर रहना पड़ता है और जीवन के अंतिम क्षणों में अपने खून पसीने से कमाया गया धन स्वास्थ्य के लिए त्याग देते हैं और यही जीवन चक्र चलता रहता है I अपनी इन्ही गलितियों के जानने के लिए स्वस्थ जीवन शैली जरूरी है है और इसके लिए जरूरी है कि हमारी दिनचर्या सही हो I हमारा आचार , विचार, व्यवहार , जीवन शैली और खान पान और सामान्य दिनचर्या सही हो परन्तु आखिर स्वस्थ दिनचर्या , आचार , विचार, व्यवहार , जीवन शैली और खान पान की सही परिभाषा क्या है और आयुर्वेद के ग्रंथो में किस प्रकार की दिनचर्या , आचार , विचार, व्यवहार , जीवन शैली और खान पान का वर्णन किया गया है ,इन सब बातो का अध्ययन करने और जीवन के इस सफ़र को सुगम बनाकर आजीवन स्वस्थ रहने के सपने को साकार करने के लिए ही हमने यह प्लेटफोर्म धन्वन्तरी भगवान की कृपा दृष्टि से तैयार किया है जिस पर हम सभी मिलजुल कर आपसी विचार विमर्श से और अपने अपने पूर्व अनुभवों और आयुर्वेद के विभिन्न अध्यायों की मदद से उन सभी बातो पर विचार विमर्श करेंगे जो न केवल हमे आजीवन स्वस्थ रखने में मददगार सिद्ध हो सकेगी बल्कि आने वाली पीढी को एक नई दिशा दिखा पाने में सफल साबित होगी यह प्लेटफोर्म किसी का निजी प्लेटफोर्म नहीं है बल्कि यह उन सभी का साँझा प्लेटफोर्म है जो इस दिशा में न केवल स्वयं को आगे लाकर अपने जीवन में आगे आने वाली इन सभी बीमारियों पर विजय प्राप्त करना चाहते है बल्कि अपने आने वाली पीढी को भी एक नया रास्ता दिखने और आयुर्वेद को फिर से पुनर्जीवित करने में अपना सहयोग देना चाहते है
Our mission
- आयुर्वेद को घर घर तक पहुँचाना I
- आने वाली पीढी को अभी से इस अमूल्य निधि से परिचित कराना ताकि वे अभी से इसे पढ़कर भविष्य में आने वाली सवास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ से आजीवन मुक्त रह सके I
- प्राकृतिक जड़ी बूटियों और पेड़ पौधों के नामो और उसके महत्व से उन्हें अवगत करवाकर इस अमूल्य निधि को सुरक्षित करना I
- लोगो के आए दिन होने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ से छुटकारा दिलाने के लिए उन्हें हमारे ऋषि मुनियों द्वारा करोडो वर्षो की तपस्या के बाद लिखे गए आयुर्वेद के महान ग्रन्थ के मूलभूत सिद्धांतो से अवगत कराना ताकि वे इन्हें समझकर अपने आप को , अपने परिवार को , अपने समाज और अपने देश को स्वस्थ बनाने में अपना सहयोग दे सके I
- लोगो को फिर से प्रकृति से जोड़ना ताकि वे इसके महत्व को जान कर इसे सुरक्षित रखने में अपना अमूल्य सहयोग दे सके I
Importance of Health Education
Disclaimer : Arogya Bharat Without Medicine का प्लेटफार्म किसी प्रकार का कोई Medical Platform नहीं है I इस मंच पर किसी भी बीमारी से सम्बंधित कोई भी मेडिकल दवा Prescribe नहीं की जाती है I मंच केवल समाज में स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता के लिए बनाया गया है ताकि लोग अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ के मूल कारण जान पायें और जीवन में जाने अनजाने की जाने वाली गलतियों से बचकर आजीवन स्वस्थ जीवन यापन कर सके I हमारे मंच का उद्देश्य किसी भी प्रकार के लाभार्जन का नहीं है I हमारे मंच का उदेश्य किसी भी पद्धति का विरोध करना नहीं है I हमारा उदेश्य सिर्फ आपको स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक करना है ताकि आप अपने चिकित्सक स्वयं बन सके I परन्तु किसी भी प्रकार की घरेलु चिकित्सा का अंतिम निर्णय आपका अपना होगा , इसके लिए हमारा मंच किसी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगा I हमारे मंच से दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारियां आयुर्वेद के आधारभूत ग्रंथो और अपने तथा अपने गुरुओ और सहयोगियों अनुभवो के आधार पर दी जायेगी I