अपामार्ग की जड़ के कई फ़ायदे हैं:
- अपामार्ग की जड़ से रोज़ दातून करने से दांतों का दर्द ठीक होता है. इससे दांतों का हिलना, मसूड़ों की कमज़ोरी, और मुंह से बदबू आने की समस्या भी ठीक होती है.
- अपामार्ग की जड़ से निकाले गए रस में शहद मिलाकर आंखों में डालने से आंखों की समस्याएं ठीक होती हैं.
- अपामार्ग के बीजों का चूर्ण बनाकर दिन में दो बार खाने से भूख कंट्रोल में रहती है.
- अपामार्ग के बीजों की खीर खाने से कई दिनों तक भूख नहीं लगती और शरीर कमज़ोर नहीं होता.
- अपामार्ग के क्षार सूत्र से मस्से बांधने पर अक्सर गिर जाते हैं.
- अपामार्ग के क्वाथ से कुल्ला करने पर दांत की समस्याएं खत्म होती हैं.
- अपामार्ग के काढ़े से नहाने पर खुजली दूर होती है.
- अपामार्ग क्षार को ठंडे पानी के साथ सेवन करने पर पथरी निकल जाती है.
- अपामार्ग मूल चूर्ण 6 ग्राम रात में सोने से पहले लगातार तीन दिन जल के साथ पीने से रतौंधी में लाभ होता है.
Apamarg (chirchita): अपामार्ग (चिरचिटा) दूर करे कई बीमारियां – Acharya Balkrishan Ji (Patanjali)
link for study
https://www.1mg.com/hi/patanjali/apamarg-benefits-in-hindi/