ॐ धन्वंतराये नमः

ॐ भूर्भुवः स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥

Syllabus – Super Health Educator Classes

 

1.शरीर की प्रकृति की पहचान

1.1  वात प्रकृति की सम्पूर्ण जानकारी

1.2 पित प्रकृति की सम्पूर्ण जानकारी

1.3 कफ प्रकृति की सम्पूर्ण जानकारी

1.4 वात पित कफ की आधार पर अपने शरीर को समझे

 

2. दर्द (Pain) की प्रकृति आधारित सम्पूर्ण जानकारी

2.1  वात प्रकृत्ति के दर्द के लक्षण , कारण और समाधान

(पेट दर्द ,बदन दर्द,किडनी दर्द,लीवर सिकुड़ना ,घुटनों में खीचाव,पथरी का दर्द आदि )

2.2 पित प्रकृत्ति के दर्द के लक्षण , कारण और समाधान

(पेशाब में जलन ,शरीर में जलन ,सर दर्द , पैरो में जलन ,आँखों की लाली आदि )

2.3 कफ प्रकृत्ति के दर्द के लक्षण , कारण और समाधान

(शरीर में भारीपन के साथ दर्द ,घुटनों में दर्द ,सर और आँखों में भारीपन,थकावट के साथ दर्द आदि )

2.4 सन्निपातज ( वात ,पित,कफ का मिश्रण ) अवस्था  में दर्द के लक्षण , कारण और समाधान

 

 3. शरीर की प्रकृति, आहार प्रकृति , देश , काल , मौसम और आहार संस्कार पर आधारित आजीवन स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार की पहचान (  LOGICAL AND TECHNICAL  BALANCE DIET ACCORDING TO BODY AND FOOD NATURE )

3.1 वात प्रकृति के लोगो के लिए संतुलित आहार I

3.2 पित प्रकृति के लोगो के लिए संतुलित आहार I

3.3 कफ प्रकृति के लोगो के लिए संतुलित आहार I

3.4 सामान्य बिमारी की अवस्था में शरीर की प्रकृति, आहार प्रकृति के अनुसार संतुलित आहार

3.5 विशिष्ट बिमारी की अवस्था में शरीर की प्रकृति, आहार प्रकृति के अनुसार संतुलित आहार I

 

4. घरेलू मसालो, देसी जड़ीबूटियों एवं प्रथमिक चिकित्सा के लिए आवश्यक पेड़ पौधों की , उनकी प्रकृति की और उनके गुणों की पहचान

4.1  वात शामक और वात वर्धक मसाले एवं जड़ीबूटियां I

4.2  पित शामक और पित वर्धक मसाले एवं जड़ीबूटियां I

4.3 कफ  शामक और कफ वर्धक मसाले एवं जड़ीबूटियां I

4.4    त्रिदोषक  मसाले एवं जड़ीबूटियां I

 

5. शरीर की प्रकृति , देश, काल, गुण और मौसम के अनुसार सामान्य दिनचर्या की जानकारी (बीमारियों के मूल कारण की पहचान)

5.1 शरीर की प्रकृति, देश,  काल,  गुण और मौसम के अनुसार पानी कितना और कब पीयें ?

5.2 शरीर की प्रकृति , देश, काल, गुण और मौसम के अनुसार ठन्डे , गर्म या सामान्य किस पानी  से स्नान करे ?

5.3 शरीर की प्रकृति ,देश, काल, गुण और मौसम के अनुसार कब और कौन से व्यायाम करे ?

5.4 शरीर की प्रकृति, देश, काल, गुण और मौसम के अनुसार कौन से तेल की मसाज कब और कैसे करे ?

5.5 शरीर की प्रकृति , देश, काल, गुण और मौसम के अनुसार कौन का खाना खाएं ?

5.6 शरीर की प्रकृति , देश, काल, गुण और मौसम के अनुसार किस प्रकार रहन सहन करे ?

5.7 शरीर की प्रकृति , देश, काल, गुण और मौसम के अनुसार कौन से कौन से दिनचर्या का पालन करे ?

5.8 शरीर की प्रकृति , देश, काल, गुण और मौसम के अनुसार कितना ,कब , कैसे और किस दिशा में सोना चाहियें ?

 

6  बुखार (Fever) के प्रकार , लक्षण ,कारण और वात ,पित,कफ और सन्निपातज अवस्था में समाधान के लिए आवश्यक प्राकृतिक उपाय  

6.1 कफ प्रकृति बुखार की विस्तृत जानकारी और समाधान के लिए आवश्यक प्राकृतिक उपाय पर चर्चा I

6.2 पित प्रकृति बुखार की विस्तृत जानकारी और समाधान के लिए आवश्यक प्राकृतिक उपाय पर चर्चा I

6.3 वात प्रकृति बुखार की विस्तृत जानकारी और समाधान के लिए आवश्यक प्राकृतिक उपाय पर चर्चा I

6.4 कफ – पित दोहरी प्रकृति बुखार की विस्तृत जानकारी और समाधान के लिए आवश्यक प्राकृतिक उपाय पर चर्चा I

6.5 वात – पित दोहरी प्रकृति बुखार की विस्तृत जानकारी और समाधान के लिए आवश्यक प्राकृतिक उपाय पर चर्चा I

6.6 कफ – वात दोहरी प्रकृति बुखार की विस्तृत जानकारी और समाधान के लिए आवश्यक प्राकृतिक उपाय पर चर्चा I

6.7 कफ – वात- पित (त्रिदोषक) प्रकृति बुखार की विस्तृत जानकारी और समाधान के लिए आवश्यक प्राकृतिक उपाय पर चर्चा I

6.8 आगंतुक प्रकृति बुखार की विस्तृत जानकारी और समाधान के लिए आवश्यक प्राकृतिक उपाय पर चर्चा I

 

7 . विटामिन और मिनरल के प्रकार , कार्य , इनके कम होने के लक्षण , कारण और इन्हें संतुलित अवस्था में लाने के प्राकृतिक उपाय

7.1  वसा ( फैट ) में घुलनशील विटामिन A , D , E और K विस्तृत जानकारी , कम होने के लक्षण , कारण और इन्हें संतुलित अवस्था में लाने के प्राकृतिक उपाय I

7.2  पानी  में घुलनशील विटामिन B और C की  विस्तृत जानकारी , कम होने के लक्षण , कारण और इन्हें संतुलित अवस्था में लाने के प्राकृतिक उपाय I

7,3 विभिन्न प्रकार मिनरल की विस्तृत जानकारी , कम होने के लक्षण , कारण और इन्हें संतुलित अवस्था में लाने के प्राकृतिक उपाय I

 

8  विशिष्ट ऑर्गन ( HEART , LUNGS , KIDNEY , LIVER , GUT , PANCREAS, MIND ) में अक्सर होने वाली बीमारियों के प्रकार , लक्षण , कारण और इन्हें संतुलित अवस्था में लाने के प्राकृतिक उपाय

8.1  जिगर (लीवर ) के विषय में  विस्तृत जानकारी , इसमें अक्सर होने वाली बीमारियों के प्रकार , लक्षण , कारण और इन्हें संतुलित      अवस्था में लाने के प्राकृतिक उपाय I

8.2  दिल  (HEART ) के विषय में  विस्तृत जानकारी , इसमें अक्सर होने वाली बीमारियों के प्रकार , लक्षण , कारण और इन्हें संतुलित      अवस्था में लाने के प्राकृतिक उपाय I

8.3  किडनी  (किडनी ) के विषय में  विस्तृत जानकारी , इसमें अक्सर होने वाली बीमारियों के प्रकार , लक्षण , कारण और इन्हें संतुलित      अवस्था में लाने के प्राकृतिक उपाय I

8.4  फेफड़ो  (LUNGS ) के विषय में  विस्तृत जानकारी , इसमें अक्सर होने वाली बीमारियों के प्रकार , लक्षण , कारण और इन्हें संतुलित  अवस्था में लाने के प्राकृतिक उपाय I

8.5   पेट  (GUT ) के विषय में  विस्तृत जानकारी , इसमें अक्सर होने वाली बीमारियों के प्रकार , लक्षण , कारण और इन्हें संतुलित  अवस्था में लाने के प्राकृतिक उपाय I

8.6  अग्नाशय   (PANCREAS ) के विषय में  विस्तृत जानकारी , इसमें अक्सर होने वाली बीमारियों के प्रकार , लक्षण , कारण और इन्हें संतुलित  अवस्था में लाने के प्राकृतिक उपाय I

 

Rest syllabus will be cover in Advance Health Educator Classes

 

Disclaimer :  Arogya Bharat Without Medicine  का प्लेटफार्म  किसी प्रकार का कोई Medical Platform नहीं है I इस मंच पर किसी भी बीमारी से सम्बंधित कोई भी मेडिकल दवा Prescribe नहीं की जाती है I मंच केवल समाज में स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता  के लिए बनाया गया है ताकि लोग अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ के मूल कारण जान पायें और जीवन में जाने अनजाने की जाने वाली गलतियों से बचकर आजीवन स्वस्थ जीवन यापन कर सके I हमारे मंच का उद्देश्य किसी भी प्रकार के लाभार्जन का नहीं है I हमारे मंच का उदेश्य किसी भी पद्धति का विरोध करना नहीं है I  हमारा उदेश्य सिर्फ आपको स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक करना है ताकि आप अपने चिकित्सक स्वयं बन सके I परन्तु किसी भी प्रकार की घरेलु चिकित्सा का अंतिम निर्णय आपका अपना होगा , इसके लिए हमारा मंच किसी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगा I हमारे मंच से दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारियां आयुर्वेद के आधारभूत ग्रंथो और अपने तथा अपने गुरुओ और सहयोगियों अनुभवो के आधार पर दी जायेगी I

 

Admission in Health Awareness Classes

नोट :यदि आपके कोई और सहयोगी इस ग्रुप को ज्वाइन करना चाहते हैं और स्वस्थ भारत मिशन की ओर बढ़ाऐ  गए हमारे पहले कदम  के साथ मिलकर चलना चाहते हैं और हमारे महापुरुषों और देशभक्तों द्वारा  भारत को फिर से एक स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र बनाने के सपने और साकार करने के लिए डाले जाने वाले इस बीज को एक वृक्ष का रूप देने में हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो कृपया उन्हें भी  लिंक भेजने का कष्ट करे I

 

For  more information please visit : www.arogyabharatwithoutmedicine.co.in

 

Direct Link for Admission in Health Awareness Classes:

https://arogyabharatwithoutmedicine.co.in/index.php/health-class/